Unlisted stocks क्या है? How to invest in Unlisted Companies Stock in India in Hindi ?
How to invest in unlisted companies Stock in India in Hindi:- आपने Indian stock Market listed stocks का नाम तो सुना ही होगा और हो सकता है की आपने उसमे इन्वेस्ट भी किया हो. लेकिन क्या आप लोग जानते है की Unlisted stocks क्या है? और उसमे निवेश कैसे करते है? आज हम इसी विषय को समझेंगे की आखिर अनलिस्टेड स्टॉक क्या हैं? और उसमे कैसे निवेश कर सकते है.
Unlisted Stocks क्या होते है?
Unlisted Companies के Stocks में निवेश करने से पहले ये समझना जरूरी है की Unlisted Companies Stock क्या होते है. जैसा की आप जानते है की जो कंपनी खुद के stocks को NSE या BSE में लिस्ट कराती है तो उन कम्पनी को listed कंपनी कहा जाता है. यानि की listed कम्पनी के शेयर्स एनएसई या बीएसई जैसे एक्सचेंज पर खरीदने या बेचने के लिए उपलब्ध होते है.
अब बचे वो कम्पनी जो एनएसई या बीएसई जैसे एक्सचेंज पर खरीदने या बेचने के लिए उपलब्ध नहीं होते लेकिन बाज़ार में उनकी एक अच्छी वैल्यू और नाम होता है उनको Unlisted Companies Stock कहते है. लेकिन क्या हम Unlisted Companies Stock में invest कर सकते है? जी हां बिल्कुल!
What is Unlisted Stocks? अनलिस्टेड स्टॉक क्या है इसे समझने के लिए, हम एक कंपनी का उदाहरण लेते हैं. माना की किसी कंपनी ‘X’ का नया और एक छोटा सा बिज़नेस है और आधिकारिक तौर पर NSE या BSE से जुड़ा नहीं है। इसका मतलब है कि X एक अनलिस्टेड स्टॉक है.
How to invest in Unlisted Companies Stock in India in Hindi ?
अनलिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीदना और बेचना थोड़ी जटिल है जिस तरह से हम स्टॉक मार्केट में कोई भी शेयर को खरीदते और बेचते हैं इस तरह कि प्रोसेस Unlisted Companies Stock में नहीं होती. Unlisted stocks को खरीदना तो आसान है लेकिन उसको बेचने में आपको शायद नानी याद आ जाये.
Unlisted stocks buying process
Unlisted Companies Stock को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक बिचोलिये (डीलर जो आपको अनलिस्टेड स्टॉक को खरीदने में मदद करेगा) को ढूंढना होगा. उस बिचोलिये की market में क्या वैल्यू है और वो कब से काम कर रहा है ये सब भी आपको जानना पड़ेगा. हालाँकि कई प्रोफेशनल इंटरमीडिएट भी है इसके द्वारा unlisted stocks को खरीदा जा सकता है.
एक बात हमेशा याद रखे की हर intermediate पर हर एक unlisted stock कि प्राइस अलग-अलग होगी. एक बात बता दे कि unlisted stocks के buy और sell में 10 प्रतिशत का तफावत होता है और यह तफावत ही intermediate का profits होता है. अगर आप किसी अनलिस्टेड स्टॉक को किसी फिक्स प्राइज के ऊपर खरीदना चाहते हैं, तो intermediate को वह बता सकते हो। भविष्य में जब वह stock उस प्राइस पर आएगा तो इंटरमीडिएट आपको संपर्क करेगा.
Documents Required to Buy Unlisted Companies Stock
जैसे की हमे listed कंपनी के stocks को buy या सेल करने के लिए कुछ कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है उसी प्रकार unlisted कंपनी के stocks को buy या सेल करने के लिए हमें कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. जो आपको निचे बताये गये है.
- Pan Card
- आधार कार्ड
- कैंसिल चेक
- क्लाइंट मास्टर कॉपी (CMC) जो ब्रोकर आपको देगा
जब आपका समझौता intermediate से स्पष्ट रूप से हो जाएगा तो ऊपर के डॉक्यूमेंट आपसे मांगेगा। डॉक्यूमेंट भेजने के बाद इंटरमीडिएट आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा। उसके बाद intermediate अपनी बैंक डिटेल आपको भेजेगा जिसमें आपको पैसे ट्रांसफर करना होगा। पैसा ट्रांसफर हो जाने के 24 घंटे के अंदर आपके डिमैट अकाउंट में यह अनलिस्टेड शेयर्स दिखाई देंगे.
आपका डिमैट अकाउंट NSDL या CDSL इन दोनों में से किसी के साथ लिंक होगा अगर आपका डिमैट अकाउंट NSDL से लिंक है तो आपको NSDL कि मोबाइल ऐप पर रजिस्टर करके यह अनलिस्टेड शेयर देख सकते हैं। और CDSL से demat AC लिंक हो तो CDSL की मोबाइल ऐप पर रजिस्टर करना पड़ेगा उसके बाद ही unlisted stocks दिखाई देंगे.
How to Sell Unlisted stocks
खरीदने की प्रक्रिया से बेचने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है सबसे पहले unlisted stocks को खरीदने के लिए जैसे intermediate find किया उसी तरह sell करने के लिए भी intermediate आप को ढूंढना होगा जिसके द्वारा आप शेयर को बेच सकते हैं.
Documents Required to Sell Unlisted Companies Stock
जब अनलिस्टेड स्टॉक को खरीदना हो तो आप को चार डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है लेकिन बेचने के लिए 5 डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- Pan Card
- आधार कार्ड
- कैंसिल चेक
- क्लाइंट मास्टर कॉपी (CMC) जो ब्रोकर आपको देगा
- DIS डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप
ऊपर के सभी डाक्यूमेंट्स भेजना होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आप के जितने भी शेयर होगे वह intermediate के पास ट्रांसफर हो जाएंगे। unlisted stocks transfer हो जाने के बाद आपको 24 घंटे के अंदर जिस भी प्राइस पर आपने सौदा किया है उसके हिसाब से जितने भी पैसे होगे वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.
इस तरह से आप unlisted stocks को buy या sell कर सकते हैं. अनलिस्टेड स्टॉक की खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया तभी आसान होगी जब आप रिलाएबल इंटरमीडिएट ढूंढोगे. unlisted stocks के ट्रेडिंग का कोई फॉर्मल प्लेटफार्म नहीं है. इसीलिए ऑनलाइन intermediate के द्वारा ही इस तरह की कंपनियों में निवेश किया जाता है.
Why to Invest in Unlisted Stocks?
हमेशा एक संभावना है कि गैर-सूचीबद्ध स्टॉक भविष्य में सूचीबद्ध शेयरों की लिस्ट में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसा होने पर वह stocks ज्यादा लोगो की नजर में आयंगे और उनमे खरीद फरोक ज्यादा होगी जिससे उनका भाव भी बड़ेगा और आपका पैसा भी और खरीदने और बेचने में भी आसानी होगी.
उदाहरण के लिए, रिलायंस एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी है। इसके आगे रिलायंस जियो नामक एक सहायक कंपनी है. रिलायंस जीओ एक अनलिस्टेड हिस्सा है और एक जानी मानी मूल कंपनी का बहुत प्रमुख हिस्सा है.
Is Investing in Unlisted Stocks Risky?
Unlisted Stocks में पैसा लगाना listed कंपनी में पैसा लगाने से ज्यादा रिस्की है. इसके कुछ कारण हमने निचे बताये है. इसके आलावा भी भुत से रीज़न है जो Unlisted Stocks को Risky बनाते है.
- अनलिस्टेड कंपनी के शेयर पर कोई नियंत्रण ना होने के कारण इसमे अच्छा मुनाफा या फिर पूरा लॉस होने की सम्भावना ज्यादा होती है
- इस तरह के शेयर एक विश्सनीय ब्रोकर के जरिये ही लेने चाहिए क्यों की इसमे फ्रॉड किया जा सकता है।
- नए स्टार्ट आप कंपनी अगर चल नहीं पाती है तो आपके निवेश की राशि डूब सकती है।
- अनलिस्टेड कंपनी आपको शेयर बाजार जैसी डिविडेंड नहीं देती है.
- ऐसे शेयर आप जब चाहे बेच नहीं सकते है इसके लिए आपको खुद नया खरीदार ढूँढना पढ़ेगा या फिर कंपनी का आईपीओ आने तक तक इंतजार करना पड़ेगा.
list of unlisted companies in india 2022
best unlisted shares to buy:- अनलिस्टेड कंपनीया भारत और भारत के अलावा भी पूरे विश्व में बहुत सारी है. इस तरह की कंपनियों में निवेश करना हो तो सोच समझ कर और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह के द्वारा ही निवेश करें.
ये भी पढ़िए:-
- Top 10 Stock Brokers in India, Best Stock Brokers in India (hindi)
- ये है 5 Top Drone Companies in India – 2022 में इन stocks पर रखे नज़र
- भारतीय समय के अनुसार ये है World Stock Market Opening Closing Time
- Indian Stock Market में Listed सारे Stocks को कैसे खोजे ? ये Trick आएगी काम\
Home Page | यहाँ क्लिक करें |
उम्मीद करते है की आप लोग Unlisted stocks क्या है? और How to invest in Unlisted Companies Stock in India in Hindi ? लेख पसंद आया होगा इसके अतिरिक्त यदि आपके कोई सवाल जवाब है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये. कुछ सवाल जवाब आपको निचे भी दिए गये है उनको भी जरूर पढ़े.
FAQ’s about How to invest in Unlisted Companies Stock in India in Hindi ?
Unlisted Stocks क्या होते है?
वो कम्पनी जो एनएसई या बीएसई जैसे एक्सचेंज पर खरीदने या बेचने के लिए उपलब्ध नहीं होते लेकिन बाज़ार में उनकी एक अच्छी वैल्यू और नाम होता है उनको Unlisted Companies Stock कहते है
How to invest in companies that are not listed?
डीलर जो आपको अनलिस्टेड स्टॉक को खरीदने में मदद करेगा को ढूंढना होगा
How to Buy Unlisted Shares in Zerodha?
zerodha में Unlisted Shares को खरीदने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है.
list of unlisted companies in india 2022?
AMUL,TATA SONS, PARLE-G, FLIPKART, RELIANCE JIO, GPAY, CARIER, OYO, ORTIZ, Ola
best unlisted shares to buy in 2022
इस तरह की कंपनियों में निवेश करना हो तो सोच समझ कर और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह के द्वारा ही निवेश करें. AMUL,TATA SONS, PARLE-G, FLIPKART, RELIANCE JIO, GPAY, CARIER, OYO, ORTIZ, Ola
Why to Invest in Unlisted Stocks?
इसमें मुनाफा बहुत ज्यादा कमाया जा सकता है वो भी बहुत छोटी रकम लगाकर.
Is Investing in Unlisted Stocks Risky?
बहुत ज्यादा रिस्की.
Documents Required to buy Unlisted Companies Stock?
Pan Card, आधार कार्ड, कैंसिल चेक, क्लाइंट मास्टर कॉपी (CMC) जो ब्रोकर आपको देगा
Documents Required to Sell Unlisted Companies Stock?
Pan Card, आधार कार्ड, कैंसिल चेक, क्लाइंट मास्टर कॉपी (CMC) जो ब्रोकर आपको देगा, DIS डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप