About Hindiyug.net
Hindiyug.net का लक्ष्य:-
Hindiyug.net का लक्ष्य बहूत ही साधारण किन्तु बहूत ही विशाल है. हम फिर एक बार आज के जमाने में जो जो अंग्रेजी भाषा का बोलबाला है उसको छोड़कर दुनिया का और खासकर अपने भारतवासियों का रुख हिंदी की तरफ मोड़ना चाहते है. आप भी जुड़िये और अपने यारे, प्यारे दोस्तों को भी जोडीये Hindiyug.net के इस मिशन के साथ.
Hindiyug.net का इतिहास:-
Hindiyug.net आप लोगो की सेवा में पहले से ही कार्यरत है. हम आपकी सेवा में पहले और अब भी आपके लिए जॉब पोस्टिंग और रिजल्ट का लेखा झोखा पेश करते रहे है. आप हमे इससे पहले Govtkijobs.in पर देख चुके है. आपके सहानुभूतिपूर्ण और उत्तेजित विचारो का परिणाम ही Hindiyug.net है. आपके इस प्यार के लिए बहुत बहूत धन्यवाद.
हमसे बात अथवा कांटेक्ट के लिए आप हमे [email protected] पर email भेज सकते है, या हमारे Contact-Us पेज पर विजिट कर सकते है.